Chhattisgarh Today Hindi News: प्रदेश के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार से संघ की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले शुक्रवार शाम नड्डा ने राज्य के अधिकारियों, सांसदों, विधायकों की बैठक ली. करीब एक घंटे तक चली बैठक में नड्डा ने सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया. नड्डा ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पद की चिंता छोड़कर सभी एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए काम करें.
नड्डा ने यह भी संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य संगठन में और बदलाव किए जाएंगे। बैठक में नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पर भी विस्तार से चर्चा हुई. नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को माथुर के काम के बारे में बताया. बता दें कि नड्डा लंबे समय तक प्रदेश भाजपा के प्रभारी भी रहे हैं। इस वजह से वह राज्य के ज्यादातर नेताओं से निजी तौर पर परिचित हैं।
कोरग्रुप की बैठक से पहले पुरंदेश्वरी का सम्मान
कोर ग्रुप की बैठक शुरू होने से पूर्व प्रदेश संगठन की ओर से निवर्तमान प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी को शॉल व फूलों का गुच्छा भेंट किया गया. पार्टी नेताओं ने उनके काम की सराहना की।