Sunday, October 1, 2023
HomeAsian palm civetमुंगेली में दहशत! घरों में घुसकर कब्र खोदकर लाशों को खाता है...

मुंगेली में दहशत! घरों में घुसकर कब्र खोदकर लाशों को खाता है ये जीव, नवजात शिशुओं और बच्चों पर भी रहती है नजर

Mungeli News: मुंगेली के एक रिहायशी इलाके में 6-7 की संख्या में घूमने वाला कबर बिज्जू (kabar bijju) नाम का यह जीव खतरनाक बताया जा रहा है. दरअसल, कबर बिज्जू (Kabar Bijju) कब्र खोदकर लाश को खा जाती है। यह नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को भी निशाना बनाता है। बिल्ली के आकार की सिवेट को एशियन पाम सिवेट के नाम से भी जाना जाता है।

Kabar bijju, Mungeli News

Mungeli, Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दहशत का माहौल है. वजह है एक ऐसा जीव जो इंसानों की कब्र खोदकर खा जाता है। यह अकेले ही नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को भी निशाना बनाता है। लोरमी नगर के रिहायशी इलाके में कबर बिज्जू नजर आ रहा है. कबर बिज्जू का नजारा न सिर्फ बच्चों को डराता है; बल्कि माता-पिता को कभी भी कुछ अनहोनी होने की आशंका से डर लगता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यहां एक-दो कबर बिज्जू (Kabar Bijju) ही थीं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 7-8 हो गई है। ये खतरनाक जीव अब घरों और दुकानों में घुसने लगे हैं; जिससे लोग काफी परेशान हैं।

बताया जा रहा है कि इन कबर बिज्जुओं को दुकान घर से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोरमी के वार्ड नंबर 6 पंजाबी मोहल्ले में घूम रहे इन जीवों से परेशान शैलेंद्र सलूजा ने बताया कि इस मोहल्ले में एक घर सूना पड़ा है जहां कोई नहीं रहता. यहां बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। यही कारण है कि वहाँ इन कबर बिज्जुओं का संख्या बढ़ता जा रहा है; जो परेशानी का विषय है। 

Kabar Bijju, Asian palm civet, Mungeli News

वहीं वार्ड के जतिन कुमार ने बताया कि आमतौर पर कब्रिस्तानों या जंगलों में रहने वाले ये जीव लोरमी शहर में कैसे बढ़ रहे हैं, यह बेहद चिंता का विषय है. रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली, लेकिन टीम ने लोगों को अपना मोबाइल नंबर दिया और बबून दिखने पर तुरंत कॉल करने को कहा. लेकिन, इलाके में कबर बिज्जू होने की खबर सुनकर लोग दहशत में हैं।

मुंगेली (Mungeli) के एक रिहायशी इलाके में 6-7 की संख्या में घूमने वाला काबर ब्रॉक नाम का यह जीव खतरनाक बताया जा रहा है. दरअसल, कबर बिज्जू (Kabar Bijju) कब्र खोदकर लाश को खा जाती है। बिल्ली के आकार की कबर बिज्जू को एशियन पाम सिवेट (Asian palm civet) के नाम से भी जाना जाता है। कबर बिज्जू सर्वाहारी होता है। जिसका मुख्य भोजन फल कंदमूल के साथ-साथ छोटे कीट पतंगे भी होते हैं। निशाचर होने के कारण यह माना जाता है कि यह कब्र खोदकर खाता है। वहीं छोटे बच्चों के लिए बड़ा खतरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments