Jharkhand Breaking News: घायल युवक दीपक ने बताया कि कसमुद्दीन और एक अन्य युवक पक्ष में लड़ रहे थे. आवाज सुनकर वह वहां गया। वहां पहुंचकर उसने पूछा कि तुम क्यों लड़ रहे हो। उसके बाद कसमुद्दीन ने कहा कि तुम मेरे मालिक हो, फिर सामने पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
Jharkhand Crime News: झारखंड में अंकिता को जिंदा जलाने की घटना को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि ऐसी ही एक घटना घटी है. अंकिता को उसके पड़ोसी शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था, वहीं अब दीपक सोनी नाम के शख्स को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है.
दरअसल, दीपक सोनी का कासिमुद्दीन नाम के शख्स से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बात-चीत और मारपीट में झगड़ा बढ़ गया। जिसके बाद कासिमुद्दीन ने दीये पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में 37 वर्षीय युवक दीपक सोनी बुरी तरह झुलस गया। घटना शुक्रवार रात करीब 8.15 बजे की है।
#BREAKING | झारखंड के गढ़वा में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया
झगड़े में बीच-बचाव करने गया था युवक @anchorjiya #Jharkhand #BreakingNews #Crime #Police pic.twitter.com/OkJb13FdPF
— ABP News (@ABPNews) September 10, 2022
घायल अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल नगर उन्तारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी कासिमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
घटना के संबंध में घायल युवक दीपक ने बताया कि कसमुद्दीन व एक अन्य युवक पक्ष से लड़ रहा था. आवाज सुनकर वह वहां गया। वहां पहुंचकर उसने पूछा कि तुम क्यों लड़ रहे हो। उसके बाद कसमुद्दीन ने कहा कि तुम मेरे मालिक हो, सामने पहुंचे और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
इसके बाद उन्होंने तुरंत घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल लाकर भर्ती कराया। स्थानीय निवासी मुख्य प्रतिनिधि कमलेश सोनी ने बताया कि वह मौके से गुजर रहे थे. वहीं लोगों ने भीड़ देखना बंद कर दिया तो लोगों ने बताया कि कसमुद्दीन ने पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दी थी.
वायरल हुआ घटना का वीडियो
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक युवक एक हाथ में पेट्रोल से भरा ज्वलनशील पदार्थ और दूसरे हाथ में आग लेकर आता दिख रहा है. इसके बाद आग लगने से भगदड़ मच जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। नगर उंटारी थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चित विश्राम गांव में दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसी क्रम में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की सूचना है. घटना की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।