Janjgir Champa Crime News: दो युवकों ने जमीन के विवाद को लेकर दिनदहाड़े गांव के बीचोबीच पंच की धारदार हथियार से हत्या (murder) कर दी थी. इसके बाद वे गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां से हाथ में हथियार लहराते हुए एक युवक ने कहा कि उसने हत्या की है.
Janjgir Champa, Chhattisgarh News: एक रिश्ते में चाचा-भतीजे नाम के दो युवकों ने जमीन विवाद को लेकर दिन दहाड़े पंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इसके बाद वे गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां से हाथ में हथियार लहराते हुए एक युवक ने कहा कि उसने हत्या की है, क्योंकि उसकी जमीन बिक गई लेकिन उसका पूरा पैसा नहीं दिया गया. अब इसमें शामिल 4 और लोगों की भी मौत हो जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नवागढ़ तुसमा गांव के पंच भागवत साहू पिता प्रेमलाल की 20 नवंबर 2021 को दो युवकों सोहित कुमार केनवत पिता दुकालू केनवट और सुनील कुमार केनवत पिता महादेव केनवत की हत्या सबरिया डेरा अटल चौक के पास जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े 12.30 बजे कर दी गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक गांव की पानी की टंकी में चढ़ गए और अपनी जमीन की समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे. भागवत साहू वार्ड 17 के पंच थे और जमीन की दलाली का भी काम करते थे। जमीन को लेकर तुसमा निवासी सोहित कुमार केनवट और सुनील कुमार केनवत का पंच भागवत साहू से विवाद हो गया था। दोनों युवकों ने शनिवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से भागवत की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों हथियार लेकर गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम को भिजवाया. दोनों युवकों के पानी की टंकी के ऊपर चढ़ने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वे नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए.
दोनों युवक मीडियाकर्मियों को बुलाने की जिद कर रहे थे। इस दौरान हाथ में धारदार हथियार लिए एक युवक टंकी के ऊपर चढ़ गया और उसका वीडियो बना लिया। आरोपी सोहित कुमार केनवत ने जारी वीडियो में बताया था कि पंच भागवत साहू ने अपनी जमीन किसी को बेच दी है. उस व्यक्ति ने अपने परिवार की जमीन पर घर भी बना लिया है, लेकिन उसके पास पूरे पैसे नहीं हैं. भागवत पैसे के लेन-देन को लेकर उन्हें दो साल से परेशान कर रहा था। पैसे की मांग को लेकर पंच भागवत साहू को बार-बार काटने से उनका परिवार परेशान था। इस वजह से उन्होंने पंच भागवत साहू को मारने का फैसला किया और कट्टा के साथ मिलकर दोनों ने उसे मार डाला।
पुलिस ने भादीव की धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की सुनवाई करीब 9 महीने पहले चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई और पंच की हत्या के दोषी चाचा भतीजे को सेशन जज ने फांसी पर लटका दिया. सजा सुनाई। कोर्ट ने इसे जघन्य अपराध और सभ्य समाज पर धब्बा करार दिया।