Sunday, October 1, 2023
Homechhattisgarh badmintonChhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय मैच

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय मैच

 12 देशों के खिलाड़ी होंगे मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज-2022 का हिस्सा

यह आयोजन 20 से 25 सितंबर तक चलेगा

Badminton international match in Chhattisgarh

Raipur, Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पहली बार छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. इसमें भारत के अलावा 11 अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पुरुष और महिला वर्ग की इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 550 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में होगा।

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 के संबंध में आयोजन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन आयोजन होने जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत के अलावा श्रीलंका, थाईलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जांबिया के बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंचेंगे। 

[ ये भी पढ़ें: Chhattisgarh में त्योहारों के लिए दिशा-निर्देश जारी: नवरात्रि, दशहरा, दिवाली में सड़कों पर नहीं लगेंगे पंडाल और स्वागत द्वार; डीजे बजाकर निकलने पर होगी कार्रवाई ]

बताया गया कि प्रतियोगिता में भारत समेत 12 देशों के 550 खिलाड़ी अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे. 20 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में पहले दो दिन यानी 20 और 21 सितंबर को क्वालीफाइंग राउंड और 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रॉ होगा। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाएं खेली जाएंगी। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हजार अमेरिकी डॉलर निर्धारित की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments