Chhattisgarh News: रायपुर के रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात पुलिस को दो शव मिले हैं. अब ये हादसा था या सुसाइड, पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है. अजीब संयोग यह रहा कि ये दोनों घटनाएं एक के बाद एक खम्हरडीह थाना क्षेत्र में हुईं. पुलिस पहले तो जांच करने ही वाली थी कि दूसरी मौत की खबर आई, वह भी ठीक एक तरह की घटना।
Raipur, CG Accident News: पहली घटना कचना रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस को यहां पटरियों पर 40 वर्षीय राजीव सिंह का शव मिला। सिर बुरी तरह टूट गया था। ट्रैक पर खून के छींटे पड़े थे। शरीर पर ट्रेन से टक्कर और शरीर में फ्रैक्चर के निशान समझ में आ रहे थे। जांच में पता चला कि कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजीव किसी काम से घर से निकला था। ट्रैक पार करते समय राजीव ट्रेन की दूरी नहीं समझ पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए।
दूसरा मामला चोकरानाला इलाके का है. तेलीबांधा से सटे इस हिस्से के रेलवे ट्रैक पर भी एक युवक की मौत की खबर मिली। शनिवार को इस हिस्से में पहुंचने पर पुलिस ने देखा तो युवक का शव बुरी हालत में मिला। युवक कौन था, कहां से आया था, इसका पता नहीं चल पाया है। मारे गए युवक की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की होगी। हालांकि इस युवक की शिनाख्त होने के बाद ही पुलिस कुछ ठोस कह सकती है.
[ ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय मैच ]
तीन साल पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
इसी तरह की घटना जुलाई के महीने में चांदी नगर रेलवे ट्रैक पर हुई थी। 51 वर्षीय तीजराम निषाद चंडी नगर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक यात्री की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. तीजराम ब्रह्मदेव नगर का रहने वाला था।