Sunday, October 1, 2023
HomeChhattisgarh Breaking Newsछत्तीसगढ़ के रामदाहा जलप्रपात में डूबे सभी 6 लोगों के शव बरामद,...

छत्तीसगढ़ के रामदाहा जलप्रपात में डूबे सभी 6 लोगों के शव बरामद, MP से पिकनिक मनाने कोरिया आए थे 15 लोग

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रामदहा जलप्रपात में डूबे सभी 6 लोगों के शव मिल गए हैं. करीब 10 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद गोताखोरों को सफलता मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ramdaha Waterfall Korea accident news


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रामदहा जलप्रपात में डूबे सभी 6 लोगों के शव मिल गए हैं. करीब 10 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद गोताखोरों को सफलता मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है सभी मृतक रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली से कोरिया जिले के रामदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए थे। 7 लोग नहाते समय झरने के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। रविवार शाम छह बजे तक दो लोगों के शव बरामद हो चुके थे. चार लोग लापता हैं, जिन्हें सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम ने बचाया। हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है.

बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली अंतर्गत बैधान क्षेत्र के दो परिवारों के 15 लोग कोरिया जिले के भरतपुर प्रखंड क्षेत्र के रामदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए थे. खाना बनाने और खाने के बाद सभी लोग झरने में नहाने गए। नहाने के दौरान 7 लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने एक युवती व एक युवक को बाहर निकाला। युवक रत्नेश सिंह की मौत हो गई थी। जबकि बच्ची सुरेखा सिंह को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर कोटाडोल थाना व रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। अन्य 5 लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। रविवार शाम ऋषभ सिंह (24 साल) का शव भी बरामद किया गया। 

Ramdaha Waterfall Korea accident news

मौके पर पहुंचे विधायक, कलेक्टर और एसपी

सोमवार को विधायक गुलाब कामरो, कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद थे। कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह से फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. सभी शव सुबह 11 बजे तक बरामद कर लिए गए हैं। रविवार को दो शव बरामद किए गए। एक ही परिवार के 3 भाई-बहन श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह 22 साल, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह 18 साल और श्रद्धा सिंह व अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह 22 साल समेत 4 लोग लापता हैं. सुरेखा सिंह को डूबे पति-पत्नी ऋषभ और सुरेखा सिंह में बचाया गया, जबकि पति ऋषभ सिंह का शव मिला। हादसे की सूचना पर परिवार के अन्य सदस्य व परिजन बैधान से रामदहा पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है आपको बता दें कि 23 मार्च को मध्य प्रदेश से पिकनिक मनाने आए 13 युवकों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. बार-बार हादसों के बावजूद इस स्थल पर सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं।

चेतावनियों की अनदेखी से हुआ हादसा, सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामदहा जलप्रपात में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए थे. आपको बता दें कि रामदहा जलप्रपात के बाहर लगे बोर्ड पर स्पष्ट चेतावनी लिखी हुई है कि यहां स्नान करना सख्त मना है। इसके बाद भी परिजन वहीं नहाने चले गए। इन लोगों ने चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया। हादसा बैकुंठपुर मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर रामदहा जलप्रपात में हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के 7 लोग पानी में डूब गए. दो लोगों को तुरंत निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। पुलिस और प्रशासन की टीमें रविवार शाम से ही 5 लोगों की तलाश में लगी हुई थीं। गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments