Sunday, October 1, 2023
HomeCentral Jail of Chhattisgarhछत्तीसगढ़ के जेल — Jails of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जेल — Jails of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जेल ,Jails of Chhattisgarh, Chhattisgarh's Jail, Central Jail of Chhattisgarh
Central Jail of Raipur (Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ की जेलों को केंद्रीय जेल (Central Jail), जिला जेल (District Jail) और उप जेलों (Sub Jail) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यहां 5 केंद्रीय जेल, 12 जिला जेल और 16 उप जेल हैं। प्रत्येक केंद्रीय कारा का जेल अधीक्षक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिला और उप-जेलों की निगरानी करता है।

Jails of Chhattisgarh 

● राज्य में 5 सेंट्रल जेल है – रायपुर , बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर एवं दुर्ग
● राज्य में बस्तर के मसगांव में स्थित जेल प्रदेश की एकमात्र खुली जेल थी
● जेल मुख्यालय में सर्वोच्च अधिकारी जेल महानिदेशक होते हैं जो आईपीएस संवर्ग के अधिकारी होते हैं

छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या निम्नानुसार है –

सेंट्रल जेल (Central Jail)
अंबिकापुर ,बिलासपुर , दुर्ग, जगदलपुर ,रायपुर

● डिस्ट्रिक्ट जेल (District Jail)
बैकुंठपुर , दंतेवाडा  धमतरी, जांजगीर, जसपुर ,कांकेर, कोरबा ,महासमुंद, रायगढ़ ,राजनंदगांव

● सब जेल (Sub Jail)
बलौदाबाजार, बेमेतरा ,डोंगरगढ़ ,गरियाबंद , कटघोरा, मनेंद्रगढ़, नारायणपुर, पेंड्रा रोड , रामानुजगंज ,संजरी बालोद ,सुकमा ,सूरजपुर



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments