![]() |
Central Jail of Raipur (Chhattisgarh) |
छत्तीसगढ़ की जेलों को केंद्रीय जेल (Central Jail), जिला जेल (District Jail) और उप जेलों (Sub Jail) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यहां 5 केंद्रीय जेल, 12 जिला जेल और 16 उप जेल हैं। प्रत्येक केंद्रीय कारा का जेल अधीक्षक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिला और उप-जेलों की निगरानी करता है।
● राज्य में 5 सेंट्रल जेल है – रायपुर , बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर एवं दुर्ग
● राज्य में बस्तर के मसगांव में स्थित जेल प्रदेश की एकमात्र खुली जेल थी
● जेल मुख्यालय में सर्वोच्च अधिकारी जेल महानिदेशक होते हैं जो आईपीएस संवर्ग के अधिकारी होते हैं
छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या निम्नानुसार है –
● सेंट्रल जेल (Central Jail)
अंबिकापुर ,बिलासपुर , दुर्ग, जगदलपुर ,रायपुर
● डिस्ट्रिक्ट जेल (District Jail)
बैकुंठपुर , दंतेवाडा धमतरी, जांजगीर, जसपुर ,कांकेर, कोरबा ,महासमुंद, रायगढ़ ,राजनंदगांव
● सब जेल (Sub Jail)
बलौदाबाजार, बेमेतरा ,डोंगरगढ़ ,गरियाबंद , कटघोरा, मनेंद्रगढ़, नारायणपुर, पेंड्रा रोड , रामानुजगंज ,संजरी बालोद ,सुकमा ,सूरजपुर