Chhattisgarh Hindi News: शासकीय दफ्तरों में काम है तो जल्द ही उसे निपटा लें। क्योंकि अगस्त माह के 31 दिनों में सिर्फ 11 दिन ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे। बाकी 20 दिन दफ्तर बंद रहेगा। 22 अगस्त से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हड़ताल का निर्णय लिया है। उससे पहले ही 9 दिनों तक विभिन्न अवकाशों के चलते दफ्तर बंद रहेंगे। 6 व 7 अगस्त को शनिवार व रविवार की छुट्टी है। उसके बाद 8 अगस्त सोमवार को दफ्तर खुलेंगे। फिर 9 अगस्त को मोहर्रम की छुट्टी है। 10 अगस्त को दफ्तर खुलेंगे फिर 11 को रक्षाबंधन की छुट्टी है। 12 को एक दिन आफिस लगने के बाद 13 व 14 को फिर शनिवार व रविवार की छुट्टी है और फिर सोमवार को 15 अगस्त की छुट्टी है। 17 को हलषष्ठी का ऐच्छिक अवकाश हैं। 18 को ऑफिस खुलने के बाद 19 को जन्माष्टमी का अवकाश हैं। फिर 20 व 21 को फिर से शनिवार व रविवार का अवकाश हैं।
22 अगस्त सोमवार से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की हुई हैं। इस हफ्ते शनिवार व रविवार को अवकाश के अलावा 30 तारीख को हरितालिका तीज व 31 को गणेश चतुर्थी का ऐच्छिक अवकाश हैं।
Read Daily Chhattisgarh latest and Breaking Hindi News on NewsTvHindi.