जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में बुधवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और एक घायल हो गयी ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे हुई जब तीन महिलाएं पामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में बारिश के बीच एक खेत में काम कर रही थीं।
उनमें से दो की पहचान बबीता तुर्कानी (35) और धन बाई कश्यप (40) के रूप में हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी, हीरा बाई लाहरे (50), जो जली हुई थीं, को पामगढ़ के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
महासमुंद जिले में 29 जुलाई को बिजली गिरने से पांच महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।