Chhattisgarh Crime News Hindi: सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी के चले जाने से नाराज पति ने आंख निकाल दी। घटना का पता तब चला जब महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। करीब दस दिन तक चली जांच में भी महिला की आंख की पुतली कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने ऑपरेशन के बाद महिला को सामान्य रूप से छुट्टी दे दी है। घटना सरगुजा जिले (Sarguja District) के उदयपुर थाना क्षेत्र (Udaypur Police station) के सुदूरवर्ती गांव केशगंवा की है. घटना 14 अगस्त की बताई जा रही है।
Ambikapur CG crime News: जानकारी के अनुसार पति देवप्रसाद (Dev Prasad, 34) शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी मनमती से इस बात को लेकर बहस करने लगा कि वह बार-बार मायके चली जाती है. पत्नी के मायके जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देवप्रसाद (Devprasad) ने पहले तो पत्नी मनमती के साथ मारपीट की। इसके बाद भी जब वह संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने पत्नी की दाहिनी आंख में उंगली डालकर आंख खराब कर दी। आरोप है कि आरोपित ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हसुए (धान काटने का औजार) से दाहिनी आंख निकाल ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। आरोपी पति फरार हो गया था।
पीड़िता की सास और देवर डायल 112 की मदद से महिला को उदयपुर अस्पताल ले आए। यहां आंखों के इलाज की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। महिला करीब दस दिन से यहां भर्ती थी। उसकी दाहिनी आंख में कोई नेत्रगोलक नहीं था। डॉक्टरों ने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की। सिटी स्कैन, आई-स्कैन भी किया गया लेकिन आंखों की पुतली कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। आरोप है कि आरोपी पति ने आंख निकालकर आग में झोंक दिया था क्योंकि घर में आंख का पुतला कहीं नहीं था। महिला जब अस्पताल पहुंची तो आंख में अत्यधिक सूजन थी। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मेडिकल लाइफ में ऐसा मामला कभी नहीं देखा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मैंने अपने चिकित्सा जीवन में किसी भी नेत्र रोगी को ऐसी हालत में नहीं देखा था. हमने नेत्रगोलक को खोजने की पूरी कोशिश की। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। सिटी स्कैन, बी स्कैन सब जांच की गई लेकिन नेत्रगोलक कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, इसका अर्थ स्पष्ट है कि आंख में कोई नेत्रगोलक नहीं था। हमने महिला से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसने घटना के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी। नजर हटाना आसान नहीं है लेकिन घटना कैसे हुई यह एक बड़ा सवाल है।