पश्चिम बंगाल में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक विधायकों के पास इतनी रकम है कि बिना मशीन के उसकी गिनती नहीं की जा सकती.
ED Raid, West Bengal News: पश्चिम बंगाल में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक विधायकों के पास इतनी रकम है कि बिना मशीन के उसकी गिनती नहीं की जा सकती. पुलिस ने बताया कि बरामद हुए पैसे की गिनती के लिए वह मतगणना मशीन का इंतजार कर रही है. हावड़ा की एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें इरफान अंसारी विधायक जामताड़ा, राजेश कच्छप विधायक और नमन बिक्सल विधायक कोलेबिरा हैं.
Howrah,West Bengal| We’ve nabbed 3 MLAs of Congress from Jharkhand namely Irfan Ansari, MLA from Jamtara, Rajesh Kachhap, MLA from Khijri & Naman Bixal, MLA from Kolebira with huge amounts of cash. We would only be able to count it once counting machines come: SP Swati Bhangalia pic.twitter.com/yo8VYyW9Yq
— ANI (@ANI) July 30, 2022
#WATCH | Three MLAs of Congress from Jharkhand namely Irfan Ansari, MLA from Jamtara, Rajesh Kachhap, MLA from Khijri & Naman Bixal, MLA from Kolebira were nabbed by the police with huge amounts of cash. pic.twitter.com/VCH06cMr33
— ANI (@ANI) July 30, 2022
बीजेपी का आरोप
वहीं इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. झारखंड बीजेपी महासचिव ने कहा कि जब से झारखंड में कांग्रेस सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी झारखंड में अधिकारियों के घरों से नकदी बरामद की गई थी. साहू ने कहा कि ये लोग जनता की मेहनत की कमाई का गलत इस्तेमाल करते हैं.
टीएमसी ने ट्वीट किया
वहीं, झारखंड के कांग्रेस विधायकों के नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद TMC ने ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है कि ये बेहद चौंकाने वाला है. हावड़ा में झारखंड के कांग्रेस विधायकों की कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद। क्या ईडी कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही सक्रिय है? गौरतलब है कि बंगाल इन दिनों भारी मात्रा में नकदी की जब्ती को लेकर लगातार चर्चा में है। ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ नकद बरामद किया है। यह वसूली शिक्षक भर्ती घोटाले में हुई है।