बिलासपुर (Bilaspur) : कुडुदंड (Kududand) शहर का एक छात्र यह कहकर घर से निकल गया कि वह स्कूल जा रहा है। इसके बाद वह दोस्तों से मिलने भदौरा चला गया। पत्थर की खदान के पानी में नहाने के दौरान छात्र गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों को उसके दोस्तों ने सूचना दी। छात्र को पानी से बाहर निकालने पर उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है। राजेश रजक का 16 वर्षीय पुत्र और कुदुदंड (Kududand) निवासी नितिन रजक (Rajak) 10वीं का छात्र है।
बुधवार की सुबह वह यह कहकर घर से निकला था कि वह स्कूल जा रहा है। उसके बाद, वह और उसके दोस्त सोहेल अली, अक्षय शुक्ला, मॉरिस मार्टिन और क्रिस बाजपेयी अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मस्तूरी (Masturi) इलाके के भदौरा गए। भदौरा की पत्थर की खदान में जब पानी भरने लगा तो पांचों दोस्त नहाने के लिए नीचे उतरे। उसे पता नहीं था कि खदान कितनी गहरी है। नहाते समय नितिन गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे डूबते देखा तो मदद के लिए पुकारा। जब तक लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नितिन स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वे अपने दोस्तों के साथ भदौरा गए। नितिन के दोस्तों ने सुबह 10 बजे उसके घर फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन भदौरा पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस और राहगीरों की मदद से नितिन को गहरे पानी में खोजा गया।