Jashpur Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडारापथ क्षेत्र के भादिया साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तेज धारा के नाले में बह गई, जिससे उनकी मौत हो गयी.
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडारापथ क्षेत्र के भादिया साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तेज धारा के नाले में बह गई, जिससे उनकी मौत हो गयी. महिला सरगुजा जिले के लुंद्रा प्रखंड के सरायपानी गांव की रहने वाली थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के गोताखोरों की टीम ने आज पांच घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतक सुमित्रा बाई (35) और उसके दो बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।
लंबे समय से नाले पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी।
भड़िया गांव के सरपंच धनंजय यादव ने बताया कि यहां की मुख्य सड़क पुल रहित नाला है. बीती शाम हुई तेज बारिश के कारण यह नाला उफान पर था, जिससे पार करते समय वह अपना संतुलन खो बैठी, पहाड़ी कोरवा महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई. इस नाले पर पुल बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी, लेकिन पुल न होने के कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं।