ARM की मौत से सदमे में रेल प्रशासन, जानने की कोशिश करेंगे कैसे हुई गलती
Bilaspur CG News: बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अमलाई रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की मौत की घटना से रेल अधिकारी हतप्रभ हैं. शुक्रवार सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार, सीसीएम, कॉम समेत अन्य अधिकारी अमलाई पहुंचे. इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। गुरुवार की रात 19:45 बजे बैकुंठपुर (Baikunthpur) में पदस्थ योगेंद्र सिंह भाटी (Yogendra Singh Bhati, IRTS) की कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
बैकुंठपुर (Baikunthpur) के साथ ही वह शहडोल का प्रभारी भी था। इसलिए वह गुरुवार को अमलाई रेलवे स्टेशन आया था। वे ब्लॉक लेकर रेलवे का काम करवा रहे थे। इसी बीच 08478 मेमू लोकल ट्रेन (MEMU local train) अमलाई स्टेशन यार्ड किमी 882/15-21 डाउन लाइन पर पहुंची और क्षेत्रीय रेल प्रबंधक भाटी उस ट्रेन की चपेट में आ गए. यह एक बड़ा हादसा है। इस वजह से रात में अंचल व संभाग कार्यालय में हड़कंप मच गया। अमरकंटक एक्सप्रेस में डीआरएम व संभागीय अधिकारी अमलाई के लिए रवाना हुए।
सुबह महाप्रबंधक और अंचल के अधिकारी वहां पहुंचे. अधिकारी यहां से स्वत: निरीक्षण वाहन से गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा घटना के चश्मदीदों से भी पूछताछ की जाएगी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भाटी ट्रैक पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक पैदल चल रहे थे. तभी ट्रेन आ गई। तभी उन्हें देख चालक ने हॉर्न भी दे दिया।
ट्रैक की हॉर्न की आवाज सुनकर वह किनारे हुए पर दूर नहीं हटे। इसी बीच उनके पैर का संतुलन बिगड़ गया और बगल से गुजर रही मेमू ट्रेन से सिर टकरा गया। इससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। जिस पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे बोर्ड को दे दी गई है। जाहिर है इस मामले में पूछताछ की जाएगी। यही कारण है कि अधिकारियों की टीम लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर कारण जानने की कोशिश कर रही है।